ऋषिकेश , PAHAAD NEWS TEAM
नेपाली फार्म के पास बनाए जा रहे टोल प्लाजा का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिन नेपाली फार्म टोल प्लाज़ा के विरोध में सर्वदलीय धरना नेपाली फार्म चौक पर दिया गया . जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे और समर्थन किया।
धरने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि बहादराबाद व डोइवाला का टोल प्लाजा सरकार ने आम जनता के पैसे से बनाया है. आम आदमी के पैसे से बने टोल से आम लोगों से टोल वसूलने का कार्य निंदनीय है। हाईवे अथॉरिटी के लोग लगातार गुमराह करने का काम कर रहे हैं. इसमें सांसदों और विधायकों समेत राज्य सरकार की मिलीभगत है.
वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में जहां लोगों का रोजगार छिन गया है. उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है, वहीं दूसरी ओर सरकार आम लोगों की जेबें लूटने के लिए नए-नए टैक्स वसूलने में लगी है. सरकार इस टोल प्लाजा को 60 किलोमीटर से भी कम दूरी पर अवैध रूप से स्थापित करने का काम कर रही है. वह आम जन की जेब में सीधे डाका डालने का काम कर रही है . इस अवैध टोल प्लाजा से प्रदेश और देश की जनता के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.


Recent Comments