देहरादून,
राष्ट्रीय हिन्दू सेवक संघ की ओर से सोमवार को सिद्ध पीट प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर में अयोजित तुलसी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा मीनू दीदान के निर्देशानुसार टपकेश्वर महादेव मंदिर का निरक्षण किया। संघ के महानगर अध्यक्ष वनिष कांत चहल ने बताया कि निरीक्षण करने के उपरांत टपकेश्वर महादेव मंदिर स्तिथ माता वैष्णो देवी गुफा के प्रांगण को तुलसी दिवस के लिए समझ कर राष्ट्रीय महीला अध्यक्षा मीनू दीदान को सूचना दी। इस दौरान तुलसी की पूजा अर्चना भी की गई। साथ ही तुलसी के महत्व पर भी प्रकाश डाला राष्ट्रीय हिन्दू सेवक संघ की ओर से अरविंद बडोनी जो माता वैष्णो देवी गुफा व्यवस्था देखते हैं आभार व्यक्त किया कि उन्होने निरीक्षण करने में सहायता की।


Recent Comments