हल्द्वानी,
सदस्यता अभियान के तहत गौजाजाली में तस्लीम उर्फ चांद के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के द्वारा शोषित वंचित समाज की आवाज बनकर जिस प्रकार से कार्य किए जा रहे हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिराज अहमद ने कहा कि भीम आर्मी का मिशन है कि 24 घंटों में किसी भी समय जरूरत पड़े तो भीम आर्मी का कार्यकर्ता तुरंत पीड़ित के साथ खड़ा मिले।
सदस्यता लेने वालों में तस्लीम ख़ान, इमरान खान, तहसीम खान, मोहम्मद नाजिम, तासिब खान, राशिद खान, मुस्तकीम खान, फरीद खान, शाहरुख खान, शारिक खान, अनिल कुमार, रंजीत, सुशील कुमार, बाबू खान, आकिब खान, शान खान, मजहर खान, तालिब खान, असद खान, आबिद खान, नाजिम खान,तथा भीम आर्मी के विकास कुमार, जीतराम आर्य, प्रेमा आर्य, सुनीता आर्य, हरीश लोधी, बालकिशन राम, मनीष गौतम, सुलेमान मालिक, असलम खान आदि उपस्थित थे।


Recent Comments