अल्मोड़ा, PAHAAD NEWS TEAM

आजादी के बाद पहली बार सरस्यों गांव के निवासियों को सड़क की सुविधा मिली है. शहर से सटे और सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अव्वल रहने वाली इस ग्राम पंचायत तक सड़क नहीं पहुंच सकी थी। इधर, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की पहल पर सरकार ने इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वित्तीय मंजूरी दी है. पहली किस्त के तौर पर एक करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा।

जिला मुख्यालय के सबसे करीबी गांवों में शुमार सरस्यों व इससे लगी नई कॉलोनी व जैंगोव ग्राम सड़क से जुड़ेगा। साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान मौजूदा बीजेपी विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने दमुवाधारा से सरस्यों तक सड़क बनाने का वादा किया था। हाल ही में सब्जी उत्पादक इस ग्रामपंचायत में पहली बार सड़क पहुंचाने की तैयारी पूरी हो गई है । टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार ने पीएमजीएसवाइ के तहत तीन किलोमीटर लंबी सड़क के लिए एक करोड़ की राशि जारी की है. विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सड़क निर्माण जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

दो हजार की आबादी को मिलेगा लाभ

सालों से खुशहाली की राह पर चल रहे सरस्यों गांव के निवासी खुश हैं। सड़क बनने से जैंगोव (जैंगल), नई कॉलोनी से सरस्यों तक करीब दो हजार की आबादी को लाभ होगा । वरिष्ठ सांस्कृतिक कार्यकर्ता नवीन बिष्ट, त्रिलोक सिंह बिष्ट, पिंकी बिष्ट, मुन्ना बिष्ट, चंदन सिंह, मनोहर लाल, कमल बिष्ट, पूरन सिंह, दीवान सिंह, पूर्व सैनिक चंद्र बिष्ट, हर सिंह, किशन सिंह आदि ने विस उपाध्यक्ष चौहान की पहल को जनहित में बताया।