देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना और योग भी किया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जब पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है और अपना रही है, इस दौरान देश में भी आम लोग योग को आत्मसात कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में योग करते हुए संदेश भी दिया गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला पहुंचे। उन्होंने योग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया संबोधन सुना। साथ ही राज्य के लोगों को योग दिवस की बधाई दी.

बता दें, कोविड-19 के इस दौर में योग की अहम भूमिका मानी गई है. योग से तमाम बीमारियों के साथ-साथ वायरस और बैक्टीरिया के संक्रमण से भी बचा जा सकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी को योग अपनाने की सलाह दी.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में योग करते हुए संदेश भी दिया गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला पहुंचे। उन्होंने योग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया संबोधन सुना। साथ ही राज्य के लोगों को योग दिवस की बधाई दी.