देहरादून,
स्टेट हैंडलूम एक्सपो में हर बार की तरह इस बार भी चंपावत कुमाऊँ के लोहा घाती कड़ाई ने अपनी कलाकारी का खूब प्रदर्शन किया। इसमें 22 पुरुष और 45 महिलाएँ अपनी मेहनत से लोहे के अनेक सामान बनाते हैं जैसे की कड़ाई, कड़ची, डरानती, तवा, फ्राइंग पैन जैसे लोहे के बने सामान हैं। इस प्रगति महिला ग्राम संघटन रायकोट में ज्यादातर समूह की महिलाएँ काम करती हैं। इनका मूल्य 300 रुपए किलोग्राम के हिसाब से हैं। यह लोग कच्चा लोहा धामपुर से लाते हैं और अपनी मेहनत से यहाँ आकर अच्छे दामों में सामान बेचते हैं। एक स्टाल एवर्ग्रीन जे एंड के नाम का भी है जो अपने कड़ाई दार सूटो से लोगो का मन लुभा रहे हैं। जिनका मूल्य 600 रुपए से 10,000 रुपए तक है।
Recent Comments