देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना के चलते बंद हुए परिवहन कार्यालय में अब लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परिवहन विभाग 25 जून से आरटीओ कार्यालय में आम जनता के लिए काम करना शुरू कर देगा।

आरटीओ कार्यालय में 25 जून से नए लर्निंग लाइसेंस को छोड़कर अन्य सभी कार्य किए जा सकेंगे। इस बार आरटीओ कार्यालय आने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा। प्रत्येक कार्य के लिए प्रतिदिन 25-25 लोग ही आरटीओ कार्यालय में आ सकेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना के चलते 22 अप्रैल से आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनवाने का काम ठप था. जिससे करीब 10,000 लाइसेंस आवेदन समेत अन्य कार्यों के करीब 25,000 आवेदन लंबित बताए जा रहे हैं. फिलहाल लर्निंग लाइसेंस के लिए नए आवेदन नहीं किए जा सकते हैं। पहले इन लंबित आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।

आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि 25 जून से वाहनों की फिटनेस, परमिट टीआर से लेकर सभी काम शुरू कर दिए जाएंगे. 25 जून से झाझरा में रोजाना 75 स्थायी लाइसेंस बनेंगे. जिन लोगों के स्लॉट कोविड कर्फ्यू के कारण बचे हैं, वे फिर से स्लॉट बुक कर सकेंगे। साथ ही नए लर्निंग लाइसेंस के लिए जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।