परोगी जौनपुर टिहरी गढ़वाल : जौनपुर के नैनबाग तहसील के अंतर्गत यमुना नदी पर प्रस्तावित लखवाड बांध परियोजना से प्रभावित काश्तकार एवं जनप्रतिनिधि 15 अप्रैल को लोनिवि नैनबाग गेस्ट हाउस में बांध परियोजना एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में बिजली परियोजना से प्रभावित किसान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि परियोजना व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखेंगे.
आज परोगी में लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित अट्ठजूला क्षेत्र की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 15-04-2023 को नैनबाग में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में परियोजना के अधिकारी, प्रशासन से लखवाड़ बाध परियोजना से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से बातचीत होनी है। उपरोक्त बिषयक में आज अट्ठजूला क्षेत्रवासियों ने सभी मुद्दों पर विस्तार से अपने-अपने विचार एवं सुझाव दियें ।

क्षेत्रवासियो का कहना है की सबसे ज्यादा भूमि अधिग्रहण हम लोगों की होनी है। इसलिए हमारी क्षेत्र की विशेष मांग है कि परोगी सड़ब ,मेलगढ को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएं। सिविल भूमि पर बनें भवनों, गौशाला,घराट, होटल आदि का उचित मुआवजा दिया जाए क्यूंकि पिछले सत्तर वर्षों से वहा रह रहें हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अट्ठजूला क्षेत्रवासियों को रोजगार हेतु सिविल भूमि पर पट्टे दिए जाएं। हम समस्त क्षेत्रवासियों की भूमि अभी अधिग्रहण नहीं हुई है। इसलिए हमारी क्षेत्र की बात बांध परियोजना एवं प्रशासन जरूर सुने।
क्षेत्रवासियो का कहना है की बांध परियोजना से हमारी, समस्याओं पर विचार नहीं करतीं हैं। तो समस्त क्षेत्रवासियों को एकजुटता रहने की जरूरत है। सभी का मानना है की हमें आंदोलनों भी करने पड़ेंगे उसके लिए भी हमें तैयार रहना पडेगा ,आसानी से हमें कुछ नही मिलेगी वाला । इसलिए लखवाड़ बाध परियोजना कास्तकार प्रभावित समिति के साथ एक बैठक करेंगे।
परियोजना के बनाने से जौनपुर क्षेत्र के करीब 21 गांव आंशिक रूप से तथा रणोगी और कुणा की करीब 60 प्रतिशत भूमि परियोजना से प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि समिति ने पूर्व में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर परियोजना को सुगम बनाने, प्रभावित काश्तकारों को उचित मुआवजा देने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की थी. बैठक में उक्त सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, उन्होंने ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है, ताकि परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा सके.
इस अवसर पर बिक्रम सिंह सजवान अध्यक्ष ,क्रीड़ा समिति महिपाल सिंह सजवान पूर्व प्रधान ,गोबिंद सिंह सजवान ,राम चन्द्र सिंह रावत प्रधान ग्राम कांडी, खजान सिंह सजवान ,सुरेश सजवान प्रधान ग्राम बेल, विक्रम सिंह राणा , आनन्द सिंह रावत, आनन्द सिंह सजवान, क़ेदार सिंह,आदि लोग मौजूद थे


Recent Comments