मसूरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में चल रहे व्यापक सत्यापन अभियान के तहत आज कोतवाली मसूरी में क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन में मौलवियों, हाफिजों, जनप्रतिनिधियों एवं पीस कमेटी सदस्यों की एक गोष्ठी आयोजित की गई।

प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बैठक में उपस्थित लोगों को अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध तत्वों, फड़-फेरी वालों और किरायेदारों के सत्यापन हेतु जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मस्जिदों में निवास कर रहे व्यक्तियों का भी सत्यापन आवश्यक है।

उन्होंने निर्देशित किया कि—

  • सभी मस्जिदों में एक रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए,
  • रजिस्टर में रहने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा विवरण दर्ज किया जाए,
  • यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है, तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना या चौकी को दी जाए,
  • सत्यापन प्रक्रिया में पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए।

गोष्ठी में उपस्थित सभी मौलवियों और प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन के साथ हैं।


गोष्ठी में उपस्थित मौलवी/पीस कमेटी सदस्य:

  1. मासूम अली – कुलड़ी
  2. रफीक अहमद – कुलड़ी
  3. शोएब अंसारी – लंढौर बाजार
  4. मोहम्मद फरमान – किताब घर
  5. मोहम्मद असलम – लाइब्रेरी
  6. मंजूर अहमद – धोबीघाट, बालूगंज

इसके अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी बैठक में मौजूद रहे।