मसूरी : देहरादून-मसूरी मार्ग पर मंगलवार, 20 जून की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मैगी प्वाइंट के पास तेज रफ्तार डंपर पलट गया। डंपर की चपेट में आए दो वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह चालक को डंपर से बाहर निकाला. हादसे में डंपर चालक को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार डंपर मसूरी से माल खाली कर देहरादून लौट रहा था, तभी रास्ते में मैगी प्वाइंट के पास चालक ने डंपर से नियंत्रण खो दिया और डंपर तेजी से कार और एक छोटे हाथी वाहन को टक्कर मारते ही बीच सड़क पर पलट गया।
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कोठाल गेट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल चालक को पहले अस्पताल भेजा है। सड़क पर डंपर पलटने से देहरादून-मसूरी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। डंपर को किनारे हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई। क्रेन की मदद से डंपर को किनारे किया गया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
कोठाल गेट चौकी प्रभारी मनोज भट्ट ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि डंपर चालक तेज रफ्तार में था, जिससे वह एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही दो कारों से टकरा गया. जिनके वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्होंने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डंपर चालक का नाम नादिर अहमद पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश है।
सहारनपुर से देवभूमि पहुंचा मसूरी देहरादून का 150 साल पुराना रिकॉर्ड, भू-माफिया धोखाधड़ी पर लगा ब्रेक


Recent Comments