देहरादून : शुक्रवार को दिल्ली से मसूरी घूमने आए एक युवक की जॉर्ज एवरेस्ट पर पत्थर से पैर फिसलने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।

गुरुवार को पुलिस के मुताबिक युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश आया था। शुक्रवार को ऋषिकेश से मसूरी का दौरा किया। शाम को युवक जॉर्ज एवरेस्ट पर पत्थर से फिसलकर लगभग 750 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।

डायल 112 पर सूचना मिली कि मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत जॉर्ज एवरेस्ट पर एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची. अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे के बीच रोप की सहायता से खाई में उतरकर उक्त युवक तक पहुंच बनाई गई। युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी ।

टीम ने काफी मशक्कत कर उक्त युवक के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया और आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया. मृतक की पहचान उमेश कुमार पुत्र स्व. ब्रहम कुमार, उम्र (29) निवासी- डिंडखेड़ा, थाना- कोंदला, जिला- साम्बली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी- कल्याणपुरी, दिल्ली के रूप में की गई है ।