तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुचर्चित फिल्म ‘अखंडा 2’ की रिलीज़ को लेकर देर रात बड़ा अपडेट सामने आया। आज यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म के प्रीमियर शो पहले ही रद्द कर दिए गए थे, और अब मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि फिल्म की रिलीज़ भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अचानक किए गए इस फैसले से फैंस के बीच निराशा साफ दिखाई दे रही है।
देर रात एक्स पर जारी किए गए बयान में प्रोडक्शन टीम ने कहा कि अनिवार्य परिस्थितियों के चलते फिल्म निर्धारित तारीख पर रिलीज़ नहीं की जा सकती। पोस्ट में लिखा गया—
“भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि ‘अखंडा 2’ अपनी तय रिलीज़ डेट पर नहीं आ पाएगी। हम समझते हैं कि इससे दर्शकों को कितनी निराशा होगी, लेकिन हम समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जल्द ही सकारात्मक अपडेट साझा किया जाएगा।”
प्रीमियर शो रद्द होने के बाद बढ़ी चिंता
फिल्म के प्रीमियर शो तकनीकी समस्याओं के कारण रद्द कर दिए गए थे। मेकर्स ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने आयोजन बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ स्थितियां नियंत्रण से बाहर थीं। प्रीमियर कैंसिल होने के कुछ घंटे बाद ही रिलीज़ डेट टलने का ऐलान होने से फैंस और अधिक असमंजस में पड़ गए।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित हुई रिलीज़
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की रिलीज़ मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रोकी गई है। यह रोक इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड की उस अपील के चलते लगी है, जो एक पुराने मध्यस्थता मामले से जुड़ी है। इस विवाद में इरोस के पक्ष में आए फैसले के तहत लगभग 28 करोड़ रुपये और 14 प्रतिशत ब्याज का भुगतान किया जाना था। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई।
‘अखंडा’ के सीक्वल का इंतजार जारी
‘अखंडा 2’ निर्देशक बोयापति श्रीनु की वर्ष 2021 की सुपरहिट फिल्म ‘अखंडा’ का सीक्वल है। फिल्म में बालकृष्ण के साथ संयुक्ता, आधी पिनिशेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में जारी ट्रेलर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
फिलहाल मेकर्स ने नई रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है और फैंस आधिकारिक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।
(साभार)


Recent Comments