उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में लेखपाल-पटवारी भर्ती परीक्षा के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में परीक्षा देने वाले एक अभ्यर्थी समेत कुछ अज्ञात लोगों व न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ नकल विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

प्रदेश में नकल विरोधी कानून के तहत यह पहला मामला है। पुलिस का कहना है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी ने प्रश्नपत्र को लेकर भ्रामक वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया. नकल विरोधी कानूनों के तहत झूठी और भ्रामक जानकारी भी दंडनीय है।

ऐसी जानकारी फैलाने वाला संगठन और व्यक्ति दोषी माना जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र प्रबंधक व राजकीय पॉलीटेक्निक लदाडी (उत्तरकाशी) के प्राचार्य प्रदीप चमोली ने आरोपी परीक्षार्थी के खिलाफ उत्तरकाशी थाने में तहरीर दी है.

आरोप है कि प्रश्न पत्र की सील खुली हुई थी

तहरीर में बताया गया है कि पॉलीटेक्निक में बनाए गए परीक्षा केंद्र में बरकोट निवासी अभ्यर्थी अरुण कुमार ने कक्ष प्रभारी से प्रश्न पत्र की सील खुली होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र पर लगी तीन में से दो मुहरें पहले से ही खुली हुई थीं। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मौके पर पहुंचकर राज्य लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि को वहां बुलाकर मामले की जानकारी दी.

परीक्षार्थी की शिकायत को निराधार मानते हुए क्योंकि प्रश्न पत्र में तीसरी मुहर सुरक्षित थी, अधिकारियों ने कहा कि प्रश्न पत्र की गोपनीयता पूरी तरह से सुरक्षित थी। तब प्रत्याशी भी अधिकारियों के तर्कों से संतुष्ट हुए। लेकिन, परीक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया.

वीडियो में उसने प्रश्नपत्र के बारे में भ्रामक बातें कही और वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक ने इसकी शिकायत कोतवाली से की, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.

कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी अरुण, उसके कुछ अज्ञात साथियों व कुछ न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगिता परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं रोकथाम) अध्यादेश 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इधर परीक्षा संपन्न होने के बाद कुछ अन्य अभ्यर्थी कोतवाली पहुंचे और मामले की जांच की मांग की. वहीं, छात्र नेता आकाश भट्ट ने कहा कि एक परीक्षार्थी को सोरा के परीक्षा केंद्र पर एक खुला प्रश्न पत्र भी मिला था, जिसे अभ्यर्थी की शिकायत के आधार पर बदल दिया गया था.

युवाओं के लिए बड़ी खबर , उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये