जौनपुर टिहरी गढ़वाल : नीट परीक्षा में जौनपुर टिहरी गढ़वाल के ग्राम भुटगांव निवासी डॉ जगमोहन चौहान एवं श्रीमती अंजू चौहान की सुपुत्री अनुष्का प्रिया ने ऑल इंडिया में 943 वीं रैंक हासिल की है. इस सफलता के पीछे अनुष्का प्रिया की कड़ी मेहनत है. नीट एग्जाम क्लियर करने के लिए अनुष्का प्रिया 12 घंटे पढ़ाई करते थी . इसके लिए उन्होंने कक्षा 10वीं क्लास से ही तैयारी शुरू कर दी थी. फैमिली और टीचर्स के सहयोग से जल्दी ही ये फेज पूरा हो गया और नीट में ऑल इंडिया लेबल पर 943 वीं रैंक मिली. अनुष्का प्रिया को नीट यूजी में 720/ 687 नंबर मिले हैं.

अनुष्का प्रिया ने बताया कि ये फील्ड मुझे बहुत अच्छी लगती है . यही कारण था कि अच्छे मार्गदर्शन के कारण मुझे ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. इसके लिए आउटडोर एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट ना करके सिर्फ पढ़ाई में ध्यान देती थी .

नीट की तैयारी करने वाले के लिए अनुष्का प्रिया की सलाह है कि लगातार मेहनत करने से सफलता जरूर मिलेगी.

इस सफलता से जौनपुर टिहरी गढ़वाल के ग्राम भुटगांव के लोग बहुत खुश है। सभी लोगो ने अनुष्का प्रिया को बधाई दी है। इन लोगो ने जल्दी से अनुष्का प्रिया की डॉक्टर बनने की कामना की है।

उत्तराखंड : छह जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी