हलवाद : जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले पति-पत्नी को मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उधर, देहरादून राजपुर पुलिस ने फर्जी तरीके से किसी और की जमीन बेचने वाले बिजनौर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी।

मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपियों ने जमीन दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग लोगों से ठगी की है. पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले में मुखानी थाने में पांच मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें पुलिस ने छड़ैल नयाबाद मुखानी गांव निवासी आरोपी तनुजा पांडे व शेखर चंद्र पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी काफी समय से फरार चल रहे थे. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

जहां आरोपी पति-पत्नी की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की गई. टीम ने दोनों पति-पत्नी को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने जमीन को लेकर अन्य लोगों से भी ठगी की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है. पांच लोगों से एक करोड़ से अधिक की जमीन हड़पने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

जालसाज गिरफ्तार : देहरादून राजपुर पुलिस ने फर्जी तरीके से किसी और की जमीन बेचने वाले एक आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल खालिक निवासी मोहल्ला हाथी मंदिर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया.