हल्द्वानी,
वार्ड-पांच पालीशीट वार्ड की शिव मंदिर कालोनी में शुक्रवार को शिविर आयोजित कर 80 से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने गये। इस दौरान भीड़ होने पर लोगों को कार्ड बनवाने के लिए इंतजार भी करना पड़ा। कार्ड बनने के बाद लोगों को सुलभ स्वास्थ्य उपचार मिलेगा। भाजपा नेता व स्थानीय निवासी विक्रम अधिकारी के प्रयास से लगे शिविर में पहुंचकर लोगों ने लाभ उठाया। इस मौके पर निर्मल चम्याल, डूंगर सिंह बिष्ट, नंदन मेहरा, पूरन नेगी, दीपिका बल्यूटिया, सविता गुरूरानी, दीपक त्रिपाठी, नारायण सिंह बिष्ट, मानस मेहरा, कार्तिक मेहरा, मीना पांडे, पूरन चंद जोशी, सतीश वर्मा आदि मौजूद आदि मौजूद थे।


Recent Comments