प्रसिद्ध देव बलभद्र महाराज भद्रराज देवता मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भद्रराज देवता मंदिर समिति जौनपुर , बिन्हार ,पछवादून ,मसूरी, जौनसार के अध्यक्ष राजेश नौटियाल को अध्यक्षता में मंदिर समिति का विस्तार करते हुए दिनेश पवार व चंद्रपाल तोमर को उपाध्यक्ष , अरविंद तोमर कोषाध्यक्ष, रमेश पवार सह सचिव, रितेश रावत एव मनोज तोमर मंदिर व्यवस्थापक मंडल के सदस्य चुना गया।

बैठक में 16 व 17 अगस्त को लगने वाले मेले की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी. भद्रराज मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल और पूरी टीम ने एमडीडीए और नगर पालिका मसूरी द्वारा मेला स्थल में लगने वाली पानी की टंकियों के विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए किये जा रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया । वही मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल के अनुसार समिति का विस्तार करने के अलावा कई स्थानीय लोगों को मंदिर समिति में शामिल किया गया है, उन्होंने घोषणा की है कि 16 और 17 अगस्त को एक भव्य मेला समिति द्वारा आयोजित किया जायेगा । इस बैठक में भद्रराज मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अलावा कई पूर्व एवं वर्तमान जन प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
एम्स ऋषिकेश में जूनियर डॉक्टर के अनुचित व्यवहार से परेशान डायलिसिस मरीज ने अस्पताल छोड़ा


Recent Comments