हरिद्वार। उत्तराखंड में अवैध मजार और लैंड जिहाद के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके बाद अब रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने भी अपनी विधानसभा में सरकारी व अर्धसरकारी जमीन पर बने समाधि स्थलों को गिराने के लिए उच्चाधिकारियों से बात करने की बात कही है.
वहीं हरिद्वार में काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भूमि जिहाद पर लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है। लेकिन उत्तराखंड में जिस तरह से एक धर्म विशेष ने अपने पैर पसार लिए हैं. इसके लिए कई कड़े फैसले लेने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सीएम धामी को धर्मांतरण जिहाद पर भी सख्त कानून बनाना होगा.उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में जिहाद के बड़े कार्यालय बन गए हैं, जो दुकानों की आड़ में काम कर रहे हैं और अपने जिहाद के एजेंडे को फैला रहे हैं। सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए।


Recent Comments