आज दोपहर मसूरी किताब घर बस स्टैंड से देहरादून आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस के ब्रेक फेल हो गए।। रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से यात्रियों की जान पर बन आई। घुमाव होने के कारण बस की गति धीमी थी। इससे हादसा टल गया।आज दोपहर मसूरी किताब घर बस स्टैंड से देहरादून की ओर बढ़ते ही बस के ब्रेक फेल हो गए। उस समय यातायात का दबाव कम था चालक और परिचालक ने सूझबूझ के साथ बस के पहियों पर अवरोधक लगाकर उसे रोक लिया। जिस समय यह घटना हुई, उस समय बस में कई यात्री सवार थे। बस रुकने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। बस के चालक-परिचालक मरम्मत के लिए मैकेनिक लेने के लिए चले गए।

सवाल यह है कि मसूरी एक विश्व पर्यटन स्थल है और इस समय पर्यटन सीजन अपने चरम पर होता है। ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा इस रूट पर खटारा बसें भेजी जा रही हैं। अप्रैल माह में ही रोडवेज बस का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं कई घायल यात्रियों से परिवहन विभाग ने कोई सबक नहीं सीखा. और देहरादून मसूरी रूट पर लगातार खटारा बसें चल रही हैं जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

मसूरी टै्रडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल की चेतावनी

व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि लोगों को जान जोखिम में डालकर इन बसों में सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने इस बारे में कई बार परिवहन विभाग, शासन/प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई. हर महीने कोई ना कोई घटना होती है जो निंदनीय है, जल्द ही उग्र आंदोलन उत्तराखंड परिवहन निगम के ख़िलाफ़ करेंगे हम .

उत्तराखंड : केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में दो नए शहर बनाने की मंजूरी दी