रुड़की, 26 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के रुड़की स्थित आवास पर पहुंचे और उन्होंने कुंवर प्रणव सिंह के पिता राजा नरेंद्र सिंह के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के पिता पूर्व विधायक राजा नरेंद्र सिंह का 22 जनवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह, रानी देवयानी, वरिष्ठ भाजपा नेता शोभाराम प्रजापति सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।


Recent Comments