बागेश्वर उत्तरप्रदेश के बरेली ग्रामीण इलाके में कपड़े की दुकान की आड़ में चरस तस्करी करने वाला व्यापारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। युवक चरस लेकर बाइक पर कपकोट की तरफ़ आ रहा था जहाँ वह पुलिस चैकिंगटीम के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के विरुद्ध कपकोट थाने में 08/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय के आदेश पर अल्मोड़ा जेल भेजा गया है।
दरअसल कपकोट पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। कर्मी मोटर मार्ग पर गासू पुल के पास पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता दिखा। उसे रोककर पूछताछ की गई तो डरने लगा। शक होने पर पुलिस द्वारा उसकी चैकिंग की गई। इस दौरान उसके पास से एक किलो 114 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक चरस के साथ गिरफ्तार एक व्यक्ति निवासी तीख है। उसके खिलाफ थाना कपकोट थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गई चरस की कीमत एक लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। एसपी ने एसओजी व पुलिस टीम को बधाई देते हुए सम्मानित किया।
कपड़े की दुकान की आड़ में चरस तस्करी
You may also like


Recent Comments