देहरादून । केदारनाथ और यमुनोत्री धाम का मौसम भी तीर्थयात्रियों की परीक्षा लेगा। दोनों खेमों में हो रही बर्फबारी के कारण बंदोबस्त का काम बाधित हो रहा है. अगर यात्रा शुरू होने के बाद भी बर्फबारी हुई तो तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों के ठहरने की सीमित संख्या है। यात्रा शुरू होने पर बर्फबारी यात्रियों की भी परीक्षा लेगी। हालांकि अभी तक प्रशासन और पुलिस यात्रियों से मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा करने की अपील कर रही है. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ.विशाखा अशोक भदाणे का कहना है कि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम में मौसम की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

इन नंबरों पर संपर्क करें
चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत होने पर कंट्रोल रूम नंबर 0135-2559898, 2552627 या चारधाम यात्रा के टोल फ्री नंबर 1364 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही रास्ते में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।

अब तक पंजीकरण की संख्या
धाम पंजीकरण की संख्या
केदारनाथ 567183
बदरीनाथ 479084
यमुनोत्री 245144
गंगोत्री 286889
हेमकुंड साहिब 9856

सबसे बड़े एरियल रेस्क्यू मिशन पर आधारित ऑपरेशन ईगल होगी एक 3डी फिल्म, गर्मियों में शुरू होगी शूटिंग