उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी विधायकों में हलचल मच गई है. राजनीतिक गलियारों में कैबिनेट विस्तार की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. सीएम धामी के अचानक नई दिल्ली चले जाने से बीजेपी विधायकों ने भी पैरवी शुरू कर दी है. पिछले कई हफ्तों से चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं और समान नागरिक संहिता को लेकर चल रही उल्टी गिनती के बीच सीएम पुष्कर धामी शनिवार को अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं.

यह उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था. सीएम को शनिवार को कैंप कार्यालय में फाइलों का निपटारा करना था, लेकिन उनका अचानक दिल्ली दौरा सुबह तय हो गया। दोपहर में वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये. सीएम दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे. देर शाम मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

कैबिनेट विस्तार पर होगा मंथन
उत्तराखंड कैबिनेट में फिलहाल चार पद खाली हैं. इसी वजह से विधायकों ने दिल्ली से लेकर देहरादून तक अपनी भागदौड़ भी बढ़ा दी है. पिछले दो दिनों में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात कर चुकी हैं. ऐसे में सीएम के दिल्ली दौरे के दौरान कैबिनेट विस्तार पर भी आलाकमान से आखिरी दौर की चर्चा हो सकती है. अगर आलाकमान सहमत हुआ तो अगले हफ्ते ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां देने पर भी चर्चा हो सकती है.

उत्तराखंड में हुए तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले , विनय शंकर पांडेय को गढ़वाल आयुक्त की जिम्मेदारी