रामनगर : कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा से सटे ढेला रेंज के जंगलों में हाथी और बाघ इस कदर बढ़ गये हैं कि राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में पढ़ने वाले पटरानी के बच्चों को वन विभाग के कर्मियों के संरक्षण में स्कूल लाया जाने लगा । ढेला इंटर कॉलेज के शिक्षक नवेंदु मठपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पटरानी से आने वाले बच्चे बार-बार रास्ते में हाथियों के झुंड से मिल रहे हैं.
टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के वन विभाग कर्मियों ने बच्चों को झुंड में न आने और ज्यादा खतरे की स्थिति में न आने की सलाह दी है. स्कूली बच्चों का कहना है कि हाथियों का झुंड जिसमें बच्चे भी बार-बार उनका रास्ता रोक रहे हैं. इसी इलाके में रास्ते में एक बाघिन भी अपने शावकों के साथ देखी गई है। इसके अलावा अभिभावकों का कहना है कि उनके क्षेत्र में वन्यजीवों का खतरा बढ़ गया है. सबसे ज्यादा डर बच्चों को लेकर रहता है। आजकल बच्चों ने घर से अकेले निकलना बंद कर दिया है।

वहीं, पार्क प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है. जिसमें वन कर्मियों की मौजूदगी में बच्चों को स्कूल लाने व लाने के लिए लगाया गया है। हालांकि पार्क प्रशासन का कहना है कि स्कूल में बच्चों की संख्या करीब 100 है। ऐसे में बच्चों को एक वाहन से आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


Recent Comments