नैनीताल : कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक दिवसीय नैनीताल दौरे का विरोध किया है. इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए। यात्रा को काले झंडे दिखाकर विरोध भी किया। वहीं, विरोध की सूचना पर पुलिस ने कई कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में हो रहे तमाम घोटालों पर सरकार खामोश है. इसके साथ ही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। हालांकि, सरकार महंगाई पर काबू नहीं पा सकी।
कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनीताल दौरे का विरोध किया। नैनीताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए। कांग्रेसियों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक कांग्रेसियों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य में भर्ती घोटाले समेत कई घोटाले चल रहे हैं. जिस पर मुख्यमंत्री पूरी तरह खामोश हैं। एक ओर जहां प्रदेश में लगातार भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं और सरकार खामोश बैठी है।इससे सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। साथ ही, मुद्रास्फीति में वृद्धि जारी है, भले ही सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में असमर्थ साबित हो।
ज्ञात हो कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय नैनीताल के दौरे पर हैं. जहां मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के घोरखाल मंदिर में गुरु महाराज के दर्शन करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री हल्द्वानी में कुमाऊं महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.


Recent Comments