देहरादून : आज महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस मुख्यालय से नगर निगम तक मार्च निकाला और नगर निगम का घेराव किया.

कांग्रेसी जब नगर पालिका पहुंचे तो निगम प्रशासन व पुलिस ने मेन गेट को बंद कर दिया. इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने जबरन गेट खोल दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ. गोगी ने कहा, कांग्रेसियों ने सम्पदाओं को मालिकाना हक देने, महापौर की संपत्ति का सतर्कता से निरीक्षण करने और नवगठित 40 वार्डों में वाणिज्यिक कर लगाने का विरोध किया है.

उन्होंने कहा कि निगम की जिद के चलते 40 नए वार्डों में टैक्स लगाया जा रहा था, जबकि कैबिनेट ने नए वार्डों के निर्माण के समय 10 साल तक कमर्शियल टैक्स नहीं लगाने का फैसला किया था. इस दौरान उन्होंने शहर की बदहाली के लिए मेयर को भी कोसा।

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि नोटबंदी के बाद देश में छोटे व्यापारियों की आय घट रही है, लेकिन मेयरों और भाजपा नेताओं की संपत्ति बेतहाशा बढ़ रही है. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह राजस्व सृजन के इस चमत्कारी तरीके को आम लोगों के साथ भी साझा करे।

कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे शहर में बदहाली का आलम है। जाम और खुदाई से सड़कें अनुपयोगी हो गई हैं, लेकिन केंद्र और राज्य की ट्रिपल इंजन सरकार और निगम की सरकार बिना वजह अपनी पीठ थपथपा रही है.

आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला , जानिए इस मैच के बारे में सबकुछ