देहरादून,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर कल 19 नवम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री, लौह महिला स्व. इंदिरा गांधी के जयन्ती के अवसर पर समस्त जिला, महानगर मुख्यालयों में श्रद्वांजलि कार्यक्रम के साथ-साथ अस्पताल में मरीजों एवं गरीबों में फल वितरित, रक्तदान, इंदिरा के जीवन पर विचार गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा इन्दिरा जी भारत की एक मात्र पहली महिला प्रधानमंत्री थी जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नवाचार और सरलता का मार्ग प्रशस्त किया। हरित क्रान्ति, निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण, शिमला समझौते के फलस्वरूप बांग्लादेश का उदईरीकरण, पहले आदमी को अंतरिक्ष में भेजना और विदेशी नीतियों की सुविधा देना उनके चतुर नेतृत्व को दर्शाती है। श्री जोशी ने कहा कि लौह महिला, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जी के मजबूत इरादों से ले0जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के नेतृत्व में भारतीय सेना के शौर्य और अदम्य साहस की बदौलत भारत ने पाकिस्तान पर एक ऐतिहासिक विजय हांसिल की थी, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान का विभाजन होकर एक नया देश बांग्लादेश का उदय हुआ। उन्होंने कहा स्व. इंदिरा जी ना केवल भारत की बल्कि विश्व की नेता थी। उनके अदम्य साहस के विश्व के कई देश कायल थे।


Recent Comments