हल्द्वानी,
नगर निगम की ओर से गौरक्षक दल का गठन किया गया है। इसमें 20 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। गौरक्षक दल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में घूमने वाले गोवंश को मुख्य मार्गों से हटाने का कार्य करेंगे ताकि मुख्य मार्ग में विचरण करने वाले गोवंश से होने वाली दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। यह गौरक्षक दल मोटरसाइकिल के माध्यम से रानीबाग से लेकर तीनपानी, रामपुर रोड, कालूसिद्ध मंदिर से ब्लॉक ऑफिस तक, कुसुमखेड़ा चैराहे से कमालुवागांजा मोड तक , लालडांठ से कॉल टैक्स काठगोदाम समस्त कैनल रोड आदि का भ्रमण करते रहेंगे। दल गोवंश की स्थिति से अवगत कराएंगे। मुख्य मार्गों से गौवंश को हटायेंगे और उन्हें गौशाला पहुंचाने हेतु मदद भी करेंगे।


Recent Comments