हरिद्वार (उत्तराखंड): तेज आंधी और बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है. हरिद्वार में ज्वालापुर के अंसारी बाजार के समीप 100 साल पुराना पीपल का पेड़ कल शाम तेज आंधी के कारण उखड़ कर एक मकान पर गिर गया. कई लोग बारिश से बचने के लिए एक पीपल के पेड़ के नीचे खड़े थे।जिसकी जद में आने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.वहीं आंधी-तूफान के चलते हरिद्वार के चमगादर टापू क्षेत्र में भी पेड़ गिरने से हरिद्वार घूमने आए सोनीपत हरियाणा के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।

पेड़ के नीचे दबने से मौत: गौरतलब है कि करीब तीन घंटे के बाद बच्चे के शव को पेड़ काटकर निकाला गया. वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. साथ ही पेड़ों के नीचे खड़े करीब एक दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। उधर, आंधी तूफान के चलते हरिद्वार के चमगादर टापू क्षेत्र में भी पेड़ गिरने से हरिद्वार घूमने आए सोनीपत हरियाणा के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई..

हरिद्वार के एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित कटहरा बाजार में पीपल का पेड़ गिरने से कई लोग दब गए हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जहां एक बच्चे की मौत हो गई.

लोग आंधी-तूफान से बचते दिखे: जबकि अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया। अजय सिंह ने आगे कहा कि हरिद्वार के चमगादड़ टापू के पास पेड़ गिरने से सोनीपत के एक युवक की मौत हो गई है. आपको बता दें कि देर रात मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार में आंधी-तूफान से 2 लोगों की मौत हो गई है. जहां ज्वालापुर में एक बच्चे की मौत हो गई है।जहां ज्वालापुर में एक बच्चे की मृत्यु हुई है,

जिसका नाम मुनीर (10) है. वहीं तीन घायल युवकों का नाम इरफान, समीर,हर्ष चोपड़ा है. वहीं दूसरी ओर चमगादड़ टापू वाला में पेड़ गिरने से जिस युवक की मौत हुई है, जिसका नाम योगेश (42) पुत्र राम मेहर, निवासी ब्रह्मना, थाना गन्नौर, सोनीपत हरियाणा बताया जा रहा है हल्द्वानी में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौत : देर रात हुई बारिश और आंधी ने कहर बरपाया है. तूफान ने कई जगहों पर भारी तबाही मचाई है और बिजली के खंभे गिरने की खबर है। तूफान की वजह से कई लोगों के घर भी गिर गए हैं. हल्द्वानी में रामपुर रोड देवलचौड़ हाईवे पर कार पर पेड़ गिरने से हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर रात आई तेज आंधी से कई पेड़ उखड़ गए और तार सहित बिजली के खंभे भी टूट कर इधर-उधर सड़कों पर गिर गए। घटना के दौरान कई घंटे तक हाईवे जाम रहा।

मुख्यमंत्री धामी से मिले अक्षय कुमार, उत्तराखंड को नया फिल्म इंडस्ट्री हब बनाने पर की चर्चा