उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के शुरू होते ही तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में देखने को मिला है। पर्यटकों ने थार जीप से हरिद्वार गंगा की मुख्य धारा में उतरे।
उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के शुरू होते ही तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ सहित चारों धामों के कपाट 22 अप्रैल से खोले जाने के बाद मध्यप्रदेश, उप्र, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से तीर्थयात्री दर्शन के लिए
उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.
दूसरी ओर, दिल्ली-एनसीआर समेत पड़ोसी राज्यों में भी वीकेंड पर भारी भीड़ देखी जाती है। हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल आदि पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। पर्यटकों की भारी संख्या के बीच पर्यटन स्थलों पर अक्सर भीड़भाड़ रहती है। इसे देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भी ‘ऑपरेशन मर्यादा’ शुरू किया है।

ऐसा ही एक नया मामला हरिद्वार में देखने को मिला है. दिल्ली-एनसीआर के पर्यटकों की इस हरकत से आम आदमी के साथ-साथ पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। दिल्ली से आए पर्यटकों ने अपनी थार जीपों को हरिद्वार में गंगा की मुख्य धारा में उतार दिया। थार जीप से उतारकर सवारी बैठाना दिल्ली के छह युवकों को महंगा पड़ा।
रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने युवक को रंगेहाथ पकड़ा और ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत सभी को फटकार लगाई। युवाओं ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस को सूचना मिली कि ‘थार’ जीप गंगा की मुख्य धारा में उतार देने की सूचना मिली।
चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि युवक गंगा में सेल्फी लेते हुए थार धो रहा था. थार को जब्त कर लिया गया है। युवकों को इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी गई है। चालान कटने के बाद युवकों को छोड़ दिया गया।


Recent Comments