टिहरी: बीती रात लंबगांव, सेरा वेल्डोगी, मोल्या, ओनाल गांव मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की मौत की खबर से घर में मातम का माहौल है.
गौरतलब है कि लंबागांव, सेरा वेल्डोगी, मोल्या, ओनाल गांव मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित हो गई और ऊपर से दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में कार चला रहे शिक्षक बलबीर सिंह (49) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षक को सीएचसी चौंड लंबगांव लाया गया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल से अपने घर ओनालगांव जा रहे थे.

हादसा मोड़ काटने समय हुआ, जिससे कार ऊपर के रोड से गिरते हुए नीचे के रोड पर पहुंच गई . आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हादसे नहीं रुक रहे हैं, कई सड़कों पर अंधे मोड़ लोगों की जान ले रहे हैं. इसे चौड़ा करने की मांग समय-समय पर उठती रहती है। लेकिन, इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बरसात के मौसम में हालात ख़राब हो जाते हैं, पहाड़ों से मलबा गिरने के कारण सड़क संकरी हो जाती है, सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है।उक्त घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ओनाल गांव के प्रधान नत्थी सिंह राणा ,रामभरोसे राणा, पूर्व प्रधान अटल सिंह जरधारी,सम्भू सिंह राणा ,राजपाल सिंह राणा ,राकेश कंडियाल, शांति सिंह बिष्ट, एवं विभिन्न सामाजिक व शिक्षक संगठनों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
Recent Comments