देहरादून : प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धूलकोट माफी चौकी झाझरा से लापता 15 वर्षीय नाबालिग लड़की बरामद हुई है. प्रेम नगर पुलिस ने इस लड़की को मुंबई (महाराष्ट्र) से सकुशल बरामद कर लिया है। नाबालिग को गाने का शौक है। इसलिए वह ऑडिशन देने मुंबई जा रही थीं। मां की डांट से वह बिना बताए मुंबई चली गई।
31 मार्च को पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 15 साल की बालिका सुबह धूलकोट माफी स्कूल गई थी. लेकिन शाम को वह स्कूल से नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। उसके नहीं मिलने पर प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। लापता बच्ची की तलाश के लिए टीम गठित की गई ।
पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में बालिका अकेले स्कूल बैग लिए नजर आ रही थी। लापता लोगों के फोटो पैम्फलेट बनाकर डीसीआरबी और अखबारों में प्रकाशित किए गए। संदिग्ध नंबरों के सीडीआर मांगे गए। सोशल मीडिया का सहारा लिया गया। पूरे थाने में फोटो पंपलेट भेजे गए।
इसी क्रम में आईएसबीटी देहरादून से बालिका के दिल्ली जाने का मामला सामने आया। जिसके बाद एक टीम को दिल्ली आईएसबीटी भेजा गया। दिल्ली बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन की तरफ और ट्रेन से मुंबई जाने का पता चला । लापता बालिका के मुंबई जाने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस से समन्वय स्थापित किया गया. मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लापता बालिका को चाइल्ड केयर होम में रोक लिया.
इसके बाद लापता बालिका को सुरक्षित न्यायालय में पेश किया गया. थाना प्रेमनगर प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि नाबालिग बालिका को कोर्ट में पेश कर उसने बताया कि उसे गाने का शौक है. इसलिए वह ऑडिशन देने मुंबई जा रही थीं। मां की डांट से वह बिना बताए चली गई थी।


Recent Comments