देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना काल के चलते 2022-23 के छात्र संघ चुनाव 2 साल बाद हुए थे, जिसमें छात्र नेताओं के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली. जिसमें अध्यक्ष पद पर ABVP के दयाल बिष्ट, सचिव पद पर सत्यम शिवम के मनमोहन सिंह और उपाध्यक्ष पद पर SFI की सोनाली ने जीत हासिल की.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रदेश के 123 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव हुए थे, जिसे लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया. दरअसल, तमाम छात्र संगठन लंबे समय से चुनाव की मांग कर रहे थे, लेकिन किन्हीं कारणों से चुनाव नहीं हो पा रहे थे. लेकिन चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद सभी प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में लग गए और प्रचार में जीत का बिगुल फूंकते नजर आए. वहीं देहरादून के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज में 24 दिसंबर को मतदान हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में युवा वोट डालने पहुंचे थे.

ABVP ने 14 साल तक रिकॉर्ड कायम किया

मतदान के बाद शनिवार को ही मतगणना कराई गई। रात करीब 8 बजे छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित हुए, जिसमें अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी दयाल सिंह बिष्ट ने एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकित बिष्ट को 2295 वोटों से हरा दिया.अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकित बिष्ट को 1524 वोटों का समर्थन मिला.

वहीं उपाध्यक्ष पद पर एसएफआई की सोनाली ने 1572 मतों से जीत दर्ज की है। सचिव पद पर मनमोहन सिंह और संयुक्त सचिव पद पर मयंक नेगी ने जीत दर्ज की है.

प्रज्वल शर्मा को उसी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है। निर्वाचित प्रतिनिधियों का कहना है कि हम कॉलेज की स्थिति सुधारने के लिए काम करेंगे और छात्रों के कल्याण का भी ध्यान रखेंगे.