देहरादून के विकासनगर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बैराट के पास एक कार खाई में गिर गई. इसी बीच हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गये.
हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तभी एक महिला की मौत हो गई. घायलों को विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर, क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि टिहरी गढ़वाल के मसोन गांव की एक महिला अपने पिता के साथ अपने मायके जा रही थी, जबकि कार में दो अन्य लोग भी सवार थे. सिंगौर मोटर मार्ग पर कार खाई में गिर गई, हादसे में सामो देवी निवासी मसोन गांव, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में प्रीतम सिंह चौहान ग्राम गागरौ,फेठारू दास ग्राम गागरौ,अनिल ग्राम चिटाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
यमकेश्वर : स्कूल जाने के लिए उफनती नदी को पार करने को मजबूर है बच्चे


Recent Comments