देहरादून : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आज देहरादून में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने छात्रों को डिग्री और मेडल प्रदान किए।

5386 विद्यार्थियों को डिग्रियां मिलीं

कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 5386 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, जिनमें से 215 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया. 34 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। वहीं एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के चार छात्रों को चांसलर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय ने समाज के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को डी-लिट की मानद उपाधि भी प्रदान की।