प्रिया थापा ने लगाए गंभीर आरोप

देहरादून, उत्तराखंड —सोमवार रात को आई भीषण आपदा ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी है। 40 घंटे बीत जाने के बाद भी शहर के बड़े हिस्सों में अंधेरा छाया हुआ है।

विद्युत आपूर्ति ठप होने से गढ़ी कैंट, कोलागढ़, जोड़ी गांव, अनारवाला, जामुनवाला और आसपास का आर्मी इलाका भी बुरी तरह प्रभावित है। यहां के लोग न सिर्फ बिजली बल्कि पीने के पानी के लिए भी जूझ रहे हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि धामी सरकार के बड़े-बड़े दावे इस आपदा के सामने ध्वस्त होते दिख रहे हैं। लोग मोबाइल चार्ज करने तक के लिए परेशान हैं और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में कठिनाई झेल रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी की मीडिया प्रभारी प्रिया थापा ने इस स्थिति पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि “उत्तराखंड का आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से फेल साबित हो चुका है। ऐसा लगता है कि यह विभाग जनता की सेवा के बजाय सरकार को लाभ पहुँचाने के लिए ही बनाया गया है।”

इस बीच, राज्य सरकार और संबंधित विभागों ने दावा किया है कि राहत एवं पुनर्बहाली कार्य तेज़ी से चल रहे हैं, और जल्द ही व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी।