देहरादून : देहरादून जिले के सभी सरकारी स्कूलों में आज प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए.

साथ ही शिक्षा महानिदेशक, सचिव, अपर सचिव, विधायक सहित अन्य मंत्रियों ने भी विद्यालयों में बच्चों का स्वागत किया. इस दौरान छात्रों के अभिभावक भी मौजूद रहे। साथ ही स्कूल में विद्यार्थियों को तरह-तरह के व्यंजन भी परोसे गए।

राजपुर रोड राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्य प्रेमलता बौड़ाई ने कहा कि नई छात्राओं को स्कूल की सुविधाओं और पढ़ाई की जानकारी दी जाएगी. साथ ही अन्य बच्चों को भी प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा।

बोर्ड परीक्षा की कॉपियां 15 अप्रैल से   जांची जाएंगी
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा सात अप्रैल को समाप्त हो गयी थी. इसके बाद 15 अप्रैल से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द घोषित किए जाएं. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि परीक्षा परिणाम कब जारी होगा।