देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो रही है। जिसमें जिले के 29 हजार 576 विद्यार्थी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा देंगे। यह परीक्षा जिले के 127 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बार 17 नए केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। परीक्षा पूर्व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए 11 मार्च को डीएम की अध्यक्षता में बैठक होगी। इस बैठक में परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक भी मौजूद रहेंगे। इस बार हाईस्कूल के 15 हजार 859 छात्र बोर्ड की परीक्षा देंगे। जिसमें 15 हजार 686 छात्र नियमित और 173 छात्र निजी हैं।

इसके अलावा इंटर में 13 हजार 717 छात्र परीक्षा देंगे। जिसमें 13 हजार 490 छात्र नियमित और 227 छात्र निजी हैं। तीन संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं, जहां विशेष निगरानी की जाएगी। कोई भी अति संवेदनशील केंद्र नहीं है।

छह महीने के लिए शिक्षकों की हड़ताल पर रोक

मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार ने निर्देश दिया है कि अगले छह महीने तक कोई भी शिक्षक किसी भी तरह की हड़ताल पर नहीं जा सकता है. सरकार ने शिक्षकों की हड़ताल पर रोक लगा दी है।

विभिन्न मांगों को लेकर जब शिक्षक हड़ताल पर जाते हैं तो शिक्षा विभाग का कामकाज प्रभावित होता है। बोर्ड परीक्षा छह अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद कॉपियों की जांच की जाएगी और रिजल्ट तैयार किया जाएगा। ऐसे में सभी शिक्षकों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।

राजेश नौटियाल ओबीसी मोर्चा उत्तरकाशी जिला प्रभारी बने