देहरादून : इंडियन मिलिट्री एकेडमी में हुई ग्रुप सी की परीक्षा के दौरान सेना के कक्ष निरीक्षकों ने ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन अभ्यर्थियों को पकड़ लिया. जिसके बाद तीनों को थाना कैंट के हवाले कर दिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार को आईएमए में ग्रुप सी की परीक्षा हुई थी। जांच के दौरान हरियाणा के रहने वाले तीन युवकों सुखबीर, रोहित और सरवन कुमार द्वारा नकल करने की जानकारी मिली है. सेना के खुफिया अधिकारियों ने तीनों युवकों को परीक्षा हॉल में पकड़ लिया और उनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरण बरामद किए गए। तीनों युवकों से पूछताछ के बाद सेना के अधिकारियों ने उन्हें कैंट पुलिस के हवाले कर दिया.
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में जानकारी मिलने के बाद कुछ मोबाइल नंबर व लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं. पुष्टि के बाद जिन से पूछताछ की जाएगी।


Recent Comments