देहरादून : आज देहरादून में रेजीडेन्टस वेलफेयर एसोसिएशन राजेश्वर नगर फेज वन में द्वि वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। देहरादून के रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसियशन (आर. डब्लू. ए.) राजेश्वर नगर फेज 1 के वार्षिक चुनाव अधिकारी आर. पी. रतुरी के देख रेख में संपन्न हुआ ओर नई कार्यकरणी का गठन हुआ, इस अवसर पर बी. सी. तिवारी ने पिछले दो वर्षो का लेखा जोखा रखा उन्होंने पिछली कार्य करणी द्वारा करवाये गए कामो को आम जनता के सामने रखा | जिसमें बहुत सारे लोगों ने भाग लिया है । चुनाव प्रक्रिया के दौरान गहमागहमी बनी रही।परिणाम के दौरान हर तरफ उत्साह का माहौल बना रहा।
आर. पी शर्मा को दुबारा से अध्यक्ष चुना गया और उन्होंने कहाँ की सभी लोगो का आभार ओर धन्यवाद किया की सभी ने मेरा सहयोग किया ओर मैने अपने कार्यकाल मे बहुत सारे काम करवाये ओर कुछ करने बाकी है उनके लिए भी प्रयास करते रहेंगे। संगठन सदस्यों ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी है। उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

सर्वसम्मति से चुनी गई नई कार्यकारिणी में आर. पी. शर्मा अध्यक्ष, एस. पी. महेश्वरी उपाध्यक्ष, वी. सी. तिवारी सचिव, संदीप लेखडा संयुक्त सचिव, कमलेश कक्कड़, सरोजनी डोभाल, सुबोधनी जुयाल, प्रेमा जुयाल और संजोय मुर्खर्जी को सदस्य , एस पी जुयाल को कोषाध्यक्ष और एन के शाह को ऑडिटर बनाया गया है।
इस अवसर पर आरपी शर्मा, तोताराम ढ़ोढियाल, वी सी तिवारी, कर्नल पी एन चंद, जेपी जुयाल, रामजी दुबे, उपेंद्र सिंह रावत, कमलेश कक्कड़, सरोजिनी डोभाल, संदीप लखेड़ा, सुधीर लखेडा, सुवोधनी जुयाल, प्रेमा जुयाल, सुनीता वर्मा, किशन लुंबा, विद्योत्तमा रतूड़ी, मीना बलूनी, सुनीता, एस बी महेश्वर, टी एस चड्ढा, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, राजीव कुमार, प्रबल प्रताप सिंह, श्वेता सिंह, राजेश कुमार गौड़, संजय मुखर्जी, ए एस रावत, कांति, राहुल रावत, सुभाष चंद्र तिवार, भूपेंद्र प्रसाद भट्ट, प्रचिता, सुरेश इंदवार आदि लोग उपस्थित थे।
राजेश्वर नगर फेज वन एक रजिस्टर्ड सस्था है जिसका कार्य क्षेत्र राजेश्वर नगर फेज वन के सभी निवासियों के लिए बिजली,पानी, और अन्य राष्ट्रीय पर्व मनाने के साथ-साथ निवासियों के सुख दुख में अपनी भागीदारी निभाना है निवासियों के सभी कल्याणकारी कार्यों के लिए यह सस्था सदैव तत्पर रहती है इन सभी कार्यों को सुचारू एव सुव्यवस्थित ढंग के कार्य करने के लिए राजेश्वर नगर फेज वन मैं आरडब्लूए की सस्था विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है। जिसकी कार्यकारिणी के सदस्य लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं। जो कि प्रगतिशील विचारों वाले होते हैं।
डीएम सोनिका ने अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाया ,कार्रवाई के आदेश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए
Recent Comments