दिल्ली निगम सचिवालय सिविक सेंटर में बुधवार सुबह 11 बजे से मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय और भाजपा प्रत्याशी शिखा राय मैदान में हैं।
शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल की होगी। माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट बढ़ाने की कोशिश करेगी. चुनाव से पहले एक पार्षद के दल बदलने के बाद से आप सतर्क हो गए हैं। पार्टी को उम्मीद है कि उसे पिछली बार से ज्यादा वोट मिलेंगे।

मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कुल 274 वोट पड़े हैं। जिसमें आप को 148 और बीजेपी को 115 वोट मिले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आपको मेयर पद जीतने में कोई दिक्कत नहीं होगी. सूत्रों का मानना है कि बीजेपी आप से ज्यादा से ज्यादा वोट लेने की कोशिश करेगी.
आतिशी की जगह महरौली विधायक नरेश वोट डालेंगे
मेयर चुनाव में वोट डालने के लिए दिल्ली के 14 विधायक विधानसभा से नामित किए गए हैं। जिनमें से एक बीजेपी विधायक और 13 आप विधायक चुनाव में हिस्सा लेंगे. इस बार दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी की जगह मेयर का चुनाव लड़ने के लिए महरौली विधायक नरेश यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, इस बार भी पिछली बार से सिर्फ 13 विधायक ही वोटिंग के लिए नामित हुए हैं.
ऋषिकेश डंपिंग ग्राउंड में फिर लगी आग और धुएं से लोग परेशान हैं


Recent Comments