राजधानी का एक्यूआई 404, स्मॉग की चादर से बढ़ी सांस की दिक्कतें

नई दिल्ली। राजधानी में ठंड बढ़ते ही हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में प्रदूषण लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह दिल्ली धुंध, हल्के कोहरे और स्मॉग की मोटी परत से ढकी रही, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कई जगह लोग मास्क पहनकर निकलते नजर आए।

विशेषज्ञों के अनुसार, पराली जलाने की घटनाओं, वाहन प्रदूषण और ठंडी हवा के कारण पीएम2.5 का स्तर तेजी से बढ़ा है। निर्णय सहायता प्रणाली के मुताबिक, दिल्ली के कुल प्रदूषण में वाहनों का योगदान 19.82% और पराली का 12% रहा। बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआई 404 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

एनसीआर क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता चिंताजनक रही। दिल्ली के बाद नोएडा का एक्यूआई 389, गुरुग्राम 300, गाजियाबाद 370 और ग्रेटर नोएडा 377 रहा। फरीदाबाद अपेक्षाकृत बेहतर रहा, लेकिन यहां भी एक्यूआई 288 के साथ हवा ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि सप्ताहांत तक हवा और बिगड़ सकती है।

शाम चार बजे दिल्ली में पीएम10 का स्तर 362.8 और PM2.5 का स्तर 227.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया। कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा गंभीर श्रेणी में रही।

मुख्य इलाकों में एक्यूआई:

आनंद विहार – 434

अलीपुर – 434

अशोक विहार – 435

जहांगीरपुरी – 443

आईटीओ – 438

मथुरा रोड – 438

जेएलएन स्टेडियम – 416

बुराड़ी क्रॉसिंग – 444, सबसे अधिक प्रदूषित