मसूरी : बुधवार को माल रोड पर हादसे के बाद एक डंपर चालक की मौत हो गयी. जिसके बाद मसूरी और आसपास के इलाकों में लोगों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है. व्यापार एसोसिएशन आज इसी बात को लेकर माल रोड़, निकट साई मंदिर, मसूरी में दोपहर 12 .30 बजे से धरना-प्रदर्शन कर रहा है। दोपहर से यहाँ लोगो की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी। बहुत लोग इस धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे है। यहाँ सब लोग प्रशासन के काम से नाखुश है।
व्यापार एसोसिएशन बार बार प्रशासन से सवाल पूछ रहा है . लोक निर्माण विभाग की लापरवाही क्यों ?
रघुवीर भाई की मृत्यु का जिम्मेदार कौन ?
स्थानीय नागरिकों को विद्युत/पेयजल की पूर्ति ना होने से परेशानी का जिम्मेदार कौन ?
संपूर्ण मसूरी के संपर्क मार्गों / सड़कों का खस्ताहाल क्यों ?
तय समय में सड़कों का काम पूरा नहीं. क्यों ?
सड़कों पर मलबे के ढेर क्यों ?
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के नुकसान के जिम्मेदार कौन ?
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मसूरी की छवि खराब करने का जिम्मेदार कौन ?
इन सवालो का जबाब देना प्रशासन के लिए आसान नहीं है। बताया जा रहा है कि माल रोड पर सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम चल रहा है. जिसके तहत माल रोड पर जेसीबी व डंपर से काम किया जा रहा था।
व्यापार एसोसिएशन बोला माल रोड पर जगह जगह गड्ढे खोदे जा रहे है .जनता को परेशानी हो रही है। बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। सड़क किनारे गड्ढा खोद दिया गया है जिसमें दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन व मवेशियों के दुर्घटनाग्रस्त होने भय बना हुआ है। इससे जान माल की हानि हो सकती है। किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
मसूरी में कुछ दिनों में सीजन शुरू होने वाला है। लेकिन अब तक यहाँ का काम पूरा नहीं हुआ है। जो कि मसूरी के लिए चिंता का विषय है।
कर्नाटक 2023: पीएम मोदी ने दिया चुनाव जीतने का फॉर्मूला, कहा- बूथ जीतना है तो हर परिवार को जीतें


Recent Comments