मसूरी। लगातार 18वें दिन शिफन कोट से रोपवे के नाम पर बेघर हुए 84 परिवार भारी बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच शहीद स्थल पर धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार व नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिफन कोट के बेघरों को घर दिलाने के वादे के तहत शिफन कोट के मजदूर परिवार सहित शहीद स्थल पर लगातार धरना दे रहे हैं. इस मौके पर आंदोलन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने कहा कि शिफन कोट के बेघरों का आंदोलन लगातार जारी है और मांग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपना वादा पूरा करें और मजदूरों को घर दें. अगर इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
जबकि विधानसभा से लेकर सड़कों तक लगातार आंदोलन किया जा रहा है। संजय टम्टा, राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, कन्हैया लाल, दशरथ सिहं, महावीर लाल, राजमोहन, खीमानंद नौटियाल,सुनील कुमार, मनवर सिह, गिरीश लाल, जयसिंह गोदांबरी देवी, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी, रजनी देवी, गीता देवी, शीला, अंजली, सविता ममता आदि इस अवसर पर धरने पर बैठे हैं।


Recent Comments