देहरादून : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अब बड़ा फैसला लेते हुए फैसला किया है कि सरकार नवरात्रि को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाएगी.

नारी शक्ति उत्सव 22 से 30 मार्च तक चलेगा

हर जिले में देवी पूजन के कार्यक्रम होंगे

कार्यक्रमों में महिलाओं व युवतियों की भागीदारी रहेगी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जायेगा, जो नियोजन कार्य देखेगी कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिले को एक-एक लाख रुपये भी दिए जाएंगे

सांस्कृतिक विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाएगी. वैदिक पुराण चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व बताते हैं। इसे आत्मशुद्धि और मुक्ति का आधार माना गया है। चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

ऐसे में उत्तराखंड में 22 मार्च से 30 मार्च तक नवरात्रि को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत दुर्गा सप्तमी, रामचरितमानस, देवी गायन, देवी जागरण आदि पाठों का आयोजन किया गया और इन कार्यक्रमों में महिलाएं व बालिकाएं विशेष रूप से भाग लेंगी.

उत्तराखंड: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंगलवार को दहाड़ेंगे कर्मचारी, रैली निकाल कर जताएंगे विरोध