नौगांव : जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने नौगांव प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव कफनौल का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याओं और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में बागवानी, शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य सहित मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा.
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कफनोल गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने गांव में स्कूल, पेयजल योजना, मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की प्रगति की समीक्षा के लिए प्राकृतिक आपदा से स्थानीय ग्रामीण जगमोहन सिंह पंवार के क्षतिग्रस्त भवन का भी निरीक्षण किया.जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के तहत खेतों की बाड़ लगाने की योजना बनाई जाए और इस कार्य में कृषि विभाग भी सहयोग करेगा.
इस मौके पर ग्रामीणों ने मौसम में अचानक बदलाव से सेब की फ्लावरिंग को हुए नुकसान का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया. जिलाधिकारी ने राजस्व एवं उद्यानिकी विभाग को पुन: संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा प्रभावित किसानों को बीमा का लाभ दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की सलाह दी. जिलाधिकारी ने मौके पर ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता और ईमानदारी से काम करें और विकास कार्यों का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं. क्षेत्र के सभी कर्मचारी आम जनता की जानकारी के लिए अपने मोबाइल नम्बर एवं उपस्थिति के समय की जानकारी अपने मुख्यालय पर प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने जल निगम के कार्यपालन यंत्री को एक सप्ताह के भीतर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा योजना के द्वितीय चरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की।चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान करवाया।
इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पंवार,डीपीसी सदस्य संगीता पंवार,जगमोहन राणा,चंद्रमोहन पंवार,जवाहर सिहं चौहान,सुरत सिहं पंवार, देव बडोनी सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे तक फैला कूड़ा, नाक-मुंह ढककर गुजरते हैं लोग


Recent Comments