देहरादून। जिलाधिकारी माह में दो बार विकास कार्यों की समीक्षा करें। विधायकों द्वारा विकास कार्यों के लिए प्राप्त प्रस्तावों को जिलाधिकारी द्वारा सरकार को भेजे जाने के बाद भी जिलाधिकारी कार्य की प्रगति के संबंध में सरकार से अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।जनसमस्याओं के समाधान में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। फाइलों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न हो और अनावश्यक आपत्तियां न उठायी जायें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह निर्देश लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण हो, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच निरंतर संवाद स्थापित किया जा रहा है, इस उद्देश्य से विधानसभा में जनकल्याणकारी कार्यों की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकांश जनसमस्याओं का समाधान जिला स्तर पर किया जाए। आवश्यक होने पर ही समस्याओं को बोर्ड व शासन स्तर पर रेफर किया जाए।
उन्होंने कहा, राज्य की विषम भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समस्याएं हैं। अधिकारियों को क्षेत्र विशेष की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम करना होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखंड कॉरिडोर के लिए तेजी से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में पर्यटन की दृष्टि से विकास की अपार संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई व झाड़ियों की कटाई नियमित रूप से की जाए, यह कार्य अभियान के तहत किया जाए. सीएम के विज्ञापनों और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की अलग से समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य में तेजी लाई जाए। जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए। विभागों द्वारा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए किए गए कार्यों की भी शीघ्र समीक्षा की जाएगी।
बैठक में विधायकों को सड़क निर्माण एवं सुधार, पुल निर्माण कार्य, विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकता, बाढ़ नियंत्रण कार्य सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक जो भी समस्याएं लेकर आए हैं, अधिकारी इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें.
बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, चन्दन रामदास, सांसद अजय टम्टा, विधायक डीडीहाट विशन सिंह चुफाल, गंगोलीहाट फकीर राम, कपकोट सुरेश गढ़िया, रानीखेत प्रमोद नेनवाल, सल्ट महेश जीना, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, नितेश झा, रणजीत सिन्हा, एच. सी, सेमवाल, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, विनीत कुमार, उदयराज, योगेन्द्र यादव, नवनीत पाण्डेय, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, वर्चुअल माध्यम से कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत, संबंधित जिलाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसली में चोट, सांस लेने में तकलीफ


Recent Comments