उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मंगलवार को चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर उत्तरकाशी से गंगोत्री तक यात्रा पड़ावों पर की गयी मूलभूत सुविधाओं एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. जांच के दौरान एसपी अपर्णा यदुवंशी भी मौजूद रहीं।
जिलाधिकारी ने कार्यपालन यंत्री जल संस्थान को पायलट बाबा आश्रम के समीप निर्मित शौचालयों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही बीआरओ को सड़क पर रखी निर्माण सामग्री को हटाकर सड़क को समतल करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भटवाड़ी मोटर पुल के पास जाम की स्थिति से बचने के लिए पुलिस प्रशासन को यात्रा के दौरान पुल पर वाहन खड़ा नहीं करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान को चड़ेथी में सार्वजनिक शौचालयों में पानी चालू करने का निर्देश दिया। और पर्यटन अधिकारी से सार्वजनिक शौचालयों के साइनेज व बोर्ड लगाने को कहा। ताकि यात्रियों को सार्वजनिक शौचालयों की जानकारी मिल सके। साथ ही यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जिला पंचायत को दिए।जिला पंचायत की जांच के दौरान अपर मुख्य अधिकारी के उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी को चेतावनी पत्र भिजवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन को निर्देश दिया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेल्गुगाड़ के पास सड़क पर पड़े मलबे को तुरंत हटाया जाए. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रैश बैरियर और वार्निंग बोर्ड लगाने को कहा। गंगनानी में गर्म कुंड के पास महिला चेंजिंग रूम व शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। साथ ही हॉट स्प्रिंग के पास सौंदर्यीकरण और व्यू प्वाइंट का काम पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सुखी टॉप में जल संस्थान द्वारा स्थापित वाटर एटीएम मशीन का निरीक्षण किया. वाटर एटीएम मशीन में ठंडा पानी चालू हालत में पाया गया, वहीं गर्म पानी नहीं मिलने की स्थिति में जिलाधिकारी ने विद्युत कनेक्शन आदि की जांच कर जल संस्थान को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.यात्रा के दौरान बीआरओ को ड्राई टॉप में जाम की स्थिति न बने, सड़क के गड्ढों को भरने और नालों-पुलियों में पानी की निकासी की आपसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने हर्षिल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और चार धाम यात्रा के मद्देनजर आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने हर्षिल हेलीपैड के सामने बने सार्वजनिक शौचालय का भी अवलोकन किया। इसकी सफाई के साथ ही अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन को लंका के पास सड़क पर पड़े पत्थरों को हटाने और भैरवघाटी से आगे टूटे हुए डामर की मरम्मत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने गंगोत्री में ब्रीडकुल द्वारा निर्माणाधीन प्रवेश द्वार, चेंजिंग रूम आदि के कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही निर्माण सामग्री को समय पर हटाने को कहा। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत को गंगोत्री धाम के प्रवेश द्वार पर जर्जर टीन शेड की मरम्मत कराने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग व ब्रीडकुल को गंगोत्री धाम में स्नान घाट, चेंजिंग रूम व अन्य निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यात्रा के दौरान पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने जल संस्थान को गंगोत्री बाजार में अतिरिक्त वाटर एटीएम लगाने के निर्देश दिए।
सीओ यातायात प्रशांत कुमार,अधिशासी अभियंता जल संस्थान बलदेव डोगरा,जिला पर्यटन अधिकारी जसवंत सिंह सहित मंदिर समिति के महेशचंद्र सेमवाल,संजीव सेमवाल,मायाराम सेमवाल आदि निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।


Recent Comments