देहादून: अवैध खनन पर डीएम सोनिका ने सख्त रुख अपनाया है. डीएम ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही शिकायत मिलने के बाद डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
अवैध खनन की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए डीएम सोनिका ने संबंधित अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि अवैध खनन की शिकायत वाले क्षेत्रों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर टीम भेजकर लगातार कार्रवाई करें।परिवहन विभाग को अवैध खनन में शामिल वाहनों के चालान और जब्ती का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गयी थी कि खदान क्षेत्र में आने वाले मजदूरों को अतिक्रमण कर वहां बसाया जा रहा है. जिस पर जिलाधिकारी ने वन निगम, जीएमवीएन को कार्रवाई करने तथा राजस्व व स्थानीय पुलिस को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी सोनिका ने कहा है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।
साथ ही लगातार अभियान चलाकर अवैध खनन, भंडारण समेत परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. जून और जुलाई में अवैध खनन और भंडारण पर 15 लाख से ज्यादा जुर्माना लगाया गया है.
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने जीएसटी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया
Recent Comments