mussoorie : pahaad news
उत्तराखंड में बरसात के कारण परिस्थितियां बेकाबू होती दिखाई दे रही हैं। पहाड़ों पर कई दिनों से लगातार वर्षा हो रही है जिस कारण नदियां, झरने अपने उफान पर आ रखे हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी इन दिनों भारी बरसात के कारण पर्यटकों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल मूसलाधार वर्षा के कारण अपने उफान पर आ रखा है। तेज बारिश से झरने का जलस्तर बढ़ रहा है जिस वजह से पुलिस ने झरने में नहा रहे पर्यटकों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा है। दरअसल टिहरी गढ़वाल के प्रमुख पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल में बरसात के कारण झरने का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है जिसके बाद पर्यटकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वहां पर पुलिस ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा।
Recent Comments